Aayudh

क्या हुआ जब नेहा धूपिया टाईगर श्रॉफ के साथ फंस गई लिफ्ट में

नेहा धूपिया

इन दिनों नेहा धूपिया अपने चैट शो नो फिल्टर नेहा के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। नेहा का ये चैट शो हमेशा फैंस को अपनी ओर खीचंता है। नेहा के चैट शो का यह छठा सीजन होने वाला है। अपने शो के बारे में बात करते हुए एक बार नेहा ने एक ऐसा किस्सा लोगों के सामने खोलकर रख दिया जिसके कारण नेहा और टाईगर श्रॉफ की बातें होने लगीं। नेहा के शो में टाईगर श्रॉफ के साथ शूट करने वाला किस्सा सांझा किया जब वह दोनों लिफ्ट में अकेले थे और लिफ्ट अचानक बंद हो गई थी फिर जो हुआ उसका किस्सा काफी दिलचस्प है।

नेहा धूपिया और टाईगर फंसे लिफ्ट में

नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर नेहा में उन्होंने कई मशहूर हस्तियों से साझात्कार किया है। वह अपने शो में बड़े बड़े कलाकारों को बुलाती रहती हैं। इसी तरह एक बार उनका टाईगर श्रॉफ के साथ एपिसोड शूट होना था। शो की शूटिंग के लिए नेहा और टाईगर साथ में ही आए थे और सेट की ओर जा रहे थे। दोनों लिफ्ट में एंटर होते हैं और लिफ्ट चल देती है पर अचानक से बीच में ही लिफ्ट रूक जाती है जिसके बाद नेहा से सब्र नहीं होती।

लिफ्ट अंदर क्या हुआ

नेहा बताती है कि जब लिफ्ट बंद हुई तो मैं बेसब्र हो गई। एक तो सेट पर जाने के लिए लेट हो गया था और मुझे घबराहट भी होने लगी थी। अब नेहा की तो लिफ्ट में जान सूख रही थी, लेकिन टाईगर को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे उसे पता ही नहीं है कि कुछ हुआ है। उसने अपने सनग्लासिस निकाले और पहन लिए। टाईगर ने स्टाईल मारने में कोई कसर नहीं छोड़ा थी। लोगों को लग रहा था कि ये तो खास मूमेंट था, लेकिन मुझे पता था कि मेरी इसमें कोई रुचि नहीं थी। मैं तो एक प्रोड्यूसर के तौर पर बस यही सोच रही थी कि कैसे भी जल्दी बाहर निकले और शूट पूरा करें।’

यह भी पढ़ें- फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर कश्मीर में क्या बोले पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *