Aayudh

आखिर एैसा क्या हुआ जो पैसेंजर ने पायलट को ही जड़ दिए थप्पड़

पायलट

आपको बता दें खराब मौसम के चलते आज कल फ्लाइट और ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी देरी पर चल रही है। खराब मौसम के चलते कई सारी फ्लाईटें और ट्रेन रद्द भी कर दि गई है। इसी बीच एक घटना सामने आ रही है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को इंडिगो की फ्लाइट में 13 घंटे की देरी से चल रही थी। जिससे नाराज हो एक पैसेंजर ने पायलट को ही थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सुबह 7:40 बजे दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (6ई-2175) की है। यह फ्लाइट कोहरे के कारण लेट हुई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कौन है वह शक्स जिसने पायलट को जड़ा थप्पड

वायरल वीडियो में पीले रंग की हुडी पहने पैसेंजर सीट से उठकर पायलट के पास गया और बिना कुछ पूछे एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया फिर पायलट पर चिल्लाकर बोला- चलाना है तो चल, नहीं तो गेट खोल दे। इसके बाद एयर होस्टेस उसे समझते हुए बोली- सर, यह गलत है। आप ऐसा नहीं कर सकते। फ्लाइट में मौजूद अन्य लोगों ने पैसेंजर की इस हरकत का विरोध किया। घटना के बाद पैसेंजर को विमान से बाहर कर सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया गया।

पैसेंजर की पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है। इंडिगो प्रबंधन ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद एक्स पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए पैंसेजर का नाम, नो-फ्लाई लिस्ट में डालने को कह रहे है। हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-2175 को सुबह 7:40 बजे दिल्ली से गोवा रवाना होनी थी। लेकिन घने कोहरे के चलते उड़ान में लगातार देरी हो रही थी। यह भी कहा गया कि फ्लाइट में देरी पायलट की अदला-बदली के चलते भी हुई है।

ये भी पढ़े- Munawwar Rana Death News : Heart Attack से हुई शायर की मृत्यु। किडनी की भयंकर बीमारी से थे ग्रसित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *