मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टीया अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर रही है. कांग्रेस ने भी अपनी सूची कर दी है. जैसे ही पहली सूची जारी हुई पार्टी के कई कार्यकर्ता टिकट ना मिलने पर बगावत पर उतर आए है. पिछले 48 घंटे के अन्दर ही कई बड़े नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया.
ऐसे ही पार्टी से बगावत पर उतरे वीरेंद्र रघुवंशी दरअसल बात यह है कि भाजपा पार्टी से टिकट ना मिलने पर वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी छोड़ कांग्रेस ज्वाईन कर ली थी. शिवपुरी जिले की कोलारस सीट पर वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट मिलने वाला था, लेकिन बाद में टिकट काट दिया गया और शिवपुरी सीट से वीरेंद्र रघुवंशी की जगह केपी सिंह को टिकट दिया गया है.
जिसके विरोध में वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर प्रदर्शन करने पहुंच गए. पहले तो कमलनाथ वीरेंद्र के समर्थकों को समझाने की कोशिश की लेकिन आप सबको तो पता ही है कमलनाथ कितने गुस्से वाले है. इंडिया टीवी के प्रोग्राम “चुनाव मंच” में भी कमलनाथ का गुस्सा देखने को मिला था.
जब वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थक नहीं माने और नारेबाजी करने लगे तब कमलनाथ ने जो कहा वह तेजी से वायरल हो रहा है. कमलनाथ ने बोला कि गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ है, “आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए…” ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शिवपुरी सीट से वीरेंद्र रघुवंशी की जगह केपी सिंह को टिकट दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उसे लेकर ‘X’ पर काफी ट्विट कर रहे है. जिसके बाद इस पर दिग्विजय सिंह ने भी ट्विट कर जवाब दिया है.
गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कमलनाथ की यह वीडियो तेजी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो को ट्विट करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने लिखा,“यह हैं कपटनाथ किसके साथ कपट कर दें कुछ नहीं पता, कांग्रेस ऐसे ही कपटी पार्टी नहीं कहलाती’ गौरव भाटिया के ट्विट का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह का भी ट्विट आ गया.
दिग्विजय सिंह ने ट्विट पर लिखा, ‘जब परिवार बड़ा होता है तो सामूहिक सुख और सामूहिक द्वंद दोनों होते हैं. समझदारी यही कहती है कि बड़े लोग धैर्य पूर्वक समाधान निकालें. ईश्वर भी उन्हीं का साथ देते हैं जो मन और मेहनत का मेल रखते हैं.’
ये भी पढ़े- बसपा ने जारी की पांचवी लिस्ट , बीजेपी नेताओं पर जताया भरोसा