मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरो-शोरो से चल रही है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ सभी पार्टी अपनी जीत के लिए सारे दाव पेच आजमा रही है. 30 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नामांकन की आखरी तारीख थी. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही सारे नेता लागातार रैलीयां कर रहे है. नामांकन के पहले कल एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ की रैली थी. इस बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता जीतू पटवारी की एक वीडियों सामने आई है.
जिसमें जीतू अपनी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर दौड़ते हुए दिखे. आपको बता दें कि बिते सोमवार को जीतू पटवारी ने निर्वाचन आयोग कार्यालय में नामांकन पत्र भरा. इसी बीच पार्टी के चिफ पीसीसी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ निर्वाचन आयोग के कुछ दूरी पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इस सभा में शामिल होने के लिए जीतू पटवारी सड़को पर भागते हुए नजर आए. जीतू की यह वीडियों जम कर वायरल हो रही है. 30 अक्टूबर को एैसा क्या हुआ जो जीतू पटवारी सड़को पर दौड़ते हुए नजर आए? क्या जीतू पटवारी को नामांकन पत्र भरने में देरी हो गई थी?
जब हमने इस वीडियों की तह तक जाने के लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत की तो दरसल बात यह था कि निर्वाचन कार्यालय के कुछ दूर आगे मोती तबेला चौराहे है जहां पर कमलनाथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जीतू पटवारी रैली में जाने वाले थे लेकिन उनको देरी हो गई. रैली में शामिल होने के लिए ही जीतू कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए.
ये भी पढ़े- उत्तर भोपाल और हुजूर विधानसभा में कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किलें