Aayudh

Categories

चुनाव से इंकार के बाद प्रचार करने पर क्या बोलीं यशोधरा राजे सिंधिया

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब प्रचार प्रसार करने का अंतिम समय चल रहा है। इस बीच बीजेपी की कद्दावर नेता और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस बात के संकेत दिए है की वो प्रचार नहीं करेंगी। आज जनसंघ संस्थापक राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती है और इस मौके पर उनकी बेटी यशोधरा राजे ने छतरी पहुंच कर पुष्पांजलि अर्पित करी।

चुनाव से क्यों दूर हुई यशोधरा राजे सिंधिया

खेल मंत्री यशोधरा राजे ने चुनाव के बाद चुनाव प्रचार से भी किनारा कर लिया है। वो अभी मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में न तो किसी प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगी और न ही पार्टी के लिए। प्रचार करने को लेकर उन्होंने कहा कि ,”अगर चुनाव प्रचार ही करना होता तो मैं खुद ही चुनाव में खड़ी हो जाती और अपने लिए प्रचार करती।मेरा शरीर साथ नहीं देता। ”

इसके साथ ही यशोधरा राजे ने कुछ समय पहले ही चुनाव से दूर रहने की वजह साफ़ कर दी थी। उन्होंने बताया था कि, उन्हें चार बार कोरोना हो चुका है इसलिए उनका शरीर अब साथ नहीं दे रहा है। उन्हें आराम का वक्त नहीं मिला, उन पर बहुत सारा काम था और वे लगातार काम करती रही। उनका कहना है कि , उन्होंने अगस्त के महीने में ही संगठन को बता दिया था कि उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है। इसलिए वो चुनाव नहीं लड़ेंगी और अब उन्होंने ने ये भी साफ कर दिया वह चुनाव प्रचार भी नहीं करेंगी।

दरअसल ,खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अपनी मां विजय राजे सिंधिया के प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची थी। इस दौरान भावुक होकर मंच से चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया था। इसके बाद बीजेपी ने शिवपुरी विधानसभा सीट से देवेंद्र जैन को चुनाव मैदान में उतार दिया। बता दें , यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी सीट से विधायक है और 4 बार शिवपुरी सीट से जीत हासिल की है।

ये भी पढ़े – मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शिवराज ने की जनता से ‘गुज़ारिश’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *