मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है साथ ही पार्टी के दिग्गज नेता प्रचार के लिए भी पहुंच रहे हैं। हालही में एक ही दिन प्रियंका गाँधी और अमित शाह ने प्रदेश में शिरकत की। वही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे है। इस बीच सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को भोपाल के भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें राम मंदिर पर हो रही सियासत पर भी चर्चा हुई।
कांग्रेस को है राम मंदिर से आपत्ति ?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि , कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि उन्हें राम से आपत्ति है या मंदिर से ? अगर राम से आपत्ति हैं तो महात्मा गांधी की समाधि पर भी राम लिखा हैं। मामला सिर्फ राम मंदिर का नहीं है, सनातन के खिलाफ साजिश चल रही है। उन्होंने हमास और इसराइल की लड़ाई को लेकर कांग्रेस द्वारा केरल में जो किया गया उस पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ,केरल में हमास को लेकर क्या किया, जहां से राहुल गांधी सांसद है। जुड़ेगा कटरपंथी और जीतेगा हमास यही कांग्रेस की सोच है। कांग्रेस पार्टी के पास न तो मुद्दे हैं , न ही कोई विजन।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जमीन आसमान एक करके रखा था राम मंदिर न बनने देने के लिए। आज जब मंदिर बन रहा है तो इनके मन में होली जल रही है। वहीँ बाबरी मस्जिद मामले को लेकर उन्हें कहा कि बाबरी मामले में मुस्लिम की ओर से पक्षकार ही नहीं था। कांग्रेस ने खुदाई ही नहीं करवाई और जिसकी करवाई और किसने किया, किस पार्टी ने किया ये शहीदी बोल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी कहना क्या चाहती है। इन्होनें बाबरी कांड में क्या किया याद नहीं। उस वक़्त न्यायालय में कांग्रेस के नेता ही वकील थे। तब पैरवी में कहा गया था कि , चुनाव के पहले फैसला मत दीजिए इससे भाजपा को लाभ मिलेगा।
कमलनाथ का वाइरल वीडियो
सुधांशु त्रिवेदी ने कमलनाथ के एक वाइरल वीडियो पर चर्चा की।उन्होंने कहा कि , “बीते चुनाव में कमलनाथ का वीडियो सामने आया था जहां उन्होंने एक वर्ग से कहा था कि हमे आपके 100 वोट चाहिए।” कांग्रेस पार्टी एक साजिश के तहत काम कर रही है। वहीं राम मंदिर पर हो रही राजनीति को लेकर उन्होंने कहा क्या भगवान राम सिर्फ एक देश से संबंधित हैं। कई देशों में रामायण प्रसारित की जाती है और यहां राम मंदिर को लेकर कांग्रेस सियासत कर रही है।
ये भी पढ़े – मध्य प्रदेश चुनाव में ओवैसी की एंट्री , प्रदेश की इस सीट पर दिखेगा असर