पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के TMC विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया था, जिसके बाद वे विवादों में आ गए। उन्होंने कहा था कि 6 दिसंबर 2025 को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया जाएगा और जो लोग 1992 में अयोध्या में मस्जिद तोड़ने में शामिल थे, वे अगर हिम्मत रखते हैं तो इसे गिराने आएं।
उनके इस बयान के बाद पार्टी ने उनसे दूरी बना ली, लेकिन कबीर ने बयान जारी रखना जारी रखा। इसी वजह से तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। TMC नेता फिरहाद हाकिम ने इसे पुष्टि की और बताया कि यह कदम उनके विवादित बयानों के कारण उठाया गया है।
READ MORE: DGCA के नए नियम और क्रू की कमी से इंडिगो का ऑपरेशन प्रभावित, देशभर में 100+ फ्लाइट्स रद्द
इस मामले में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी सवाल उठाया कि अगर विधायक के बयानों से कानून-व्यवस्था प्रभावित हो रही है तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सांप्रदायिक भावनाएं भड़कती हैं, तो राज्य मूक दर्शक नहीं बनेगा।
निलंबन के बाद हुमायूं कबीर ने कहा कि वे कल TMC से इस्तीफा देंगे और 22 दिसंबर को नई पार्टी का ऐलान करेंगे। उन्होंने प्रशासन और विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि एनएच-34 उनके नियंत्रण में रहेगा।
बिजेपी और कुछ हिंदूवादी संगठनों ने भी मुर्शिदाबाद में अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर बनाने का ऐलान किया है। मुर्शिदाबाद का यह इलाका संवेदनशील माना जाता है, जहां इस साल अप्रैल में वक्फ कानून के विरोध में हिंसा भी हुई थी।
READ MORE: इंटरनेशनल चीता दिवस पर CM मोहन यादव कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता और दो शावकों को छोड़ेंगे