Aayudh

Categories

Weather Update: मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-NCR में ठंड का कहर, प्रदूषण का खतरा भी बढ़ा 

Weather Update

Weather Update: मध्य प्रदेश में इस सप्ताह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत 15 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे गिर गया। शाजापुर, 6.4 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा।

मौसम विभाग ने गुरुवार को भोपाल, इंदौर और अन्य 6 जिलों में शीतलहर (कोल्ड वेव) का अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है। इस बीच, राजस्थान के माउंट आबू में भी पारा शून्य के पास पहुंच गया है, जहां ओस की बूंदों के जमने से बर्फ का रूप लिया। फतेहपुर, नागौर और सीकर में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है।

दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में भी ठंड बढ़ रही है। गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिन में धूप खिलने के बावजूद, प्रदूषण का स्तर बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहेगा। स्मॉग और धुंध की वजह से सुबह और शाम की हवा जहरीली हो सकती है। राजधानी दिल्ली का AQI 300 से 450 तक पहुंचने की संभावना है।

गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हो सकती है। फरीदाबाद और सोनीपत में अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है, लेकिन प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड और प्रदूषण दोनों के बढ़ने की चेतावनी दी है।

READ MORE: नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, पीएम मोदी की मौजूदगी में भव्य समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *