मध्यप्रदेश मे लगातार ऐसे मामले सामने आरहे हैं जिनमे हिन्दू बच्चों पर इस्लामिक बातों को मानने का दवाब डाला रहा है .दमोह का गंगा -जमुना हिजाब मामला अभी भी सुर्खियों मे है वहीं अब नर्मदापुरम से भी ऐसा ही मामला सामने आरहा है जहाँ छात्रावास की लड़कियों पर वॉर्डन द्वारा ज़बरदस्ती इस्लामिक बातें बताने और लड़कियों को पूजा पाठ करने से रोकने का मामला सामने आया है .
क्या है पूरा मामला
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के सेमरी चंद्र मे कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास स्थित है जिसमे करीब 250 लड़कियां रहती हैं । छात्रावास की संरक्षक शमीमा बानो पर आरोप हैं की वो छात्रावास मे रहने वाली हिन्दू लड़कियों से ज़बरदस्ती इस्लाम की बातें करती थी साथ ही वो उन्हे पूजा करने से भी रोकती थी अपनी धार्मिक बातों को लड़कियों पर थोपती थी ।शमीमा पर ये भी आरोप हैं की उसने अपने लड़के शफीक खान को अवैध तरीके से छात्रावास मे कंप्युटर ऑपरेटर के तौर पर रखा हुआ था जिसकी जानकारी उसने किसी भी अधिकारी को नहीं दी थी ।
शफीक हिन्दू लड़कियों को करता था टारगेट
शफीक खान अपनी माँ शमीमा बानो के आड़ मे छुपकर छात्रावास मे मौजूद हिन्दू लड़कियों को छेड़ता था ,उनपर बुरी नजर डालता था और उन्हे टारगेट किया करता था । शमीमा तो अक्सर बाहर जाया करती थी और अपने बेटे को छात्रावास मे रहने देती थी । मामले का खुलासा तब हुआ जब गर्मियों की छुट्टियाँ लग गई और शफीक खान ने छात्रावास मे छुट्टी वाले दिन लड़कियों को छात्रावास बुलाया तभी उसके खिलाफ कई शिकायतें आई ।
वार्डन को किया निलंबित
जिला शिक्षा अधिकारी को जब मामले की जानकारी मिली तब छात्रावास की वार्डन शमीमा बानो को निलंबित कर दिया साथ ही उसके बेटे शफीक खान को भी हटाया गया । खबर जैसे ही राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग तक पहुंची तो उन्होंने छात्रावास के खुलने के बाद जांच करने की बात कही साथ ही आयुध मीडिया से बात करते हुए बताया की उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दे दिए हैं जैसे ही रिपोर्ट आती है आगे की कारवाई शुरू कर दी जाएगी ।
ABVP ने सख्त कारवाई की मांग उठाई
ABVP ने एसडीएम सौपा ज्ञापन जिसमें उन्होंने लिखा है कि छात्रावास प्रभारी छात्राओं पर अन्य धर्म की बातें थोपती थी । परिषद की ये भी मांग है कि छात्रावास की वार्डन शमीमा बानो और उसके बेटे दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करी जानी चाहिए।