Aayudh

Waqf Amendment Bill Protest : “कश्मीर में पंडितों पर अत्याचार हुआ तब पट्टी नहीं बांधी…”

Waqf Amendment Bill

Waqf Amendment Bill Protest : देश समेत मध्य प्रदेश भी ईद के जश्न में सराबोर है, लेकिन इस जश्न के मौके पर कुछ लोगों ने इसमें खलल डालने का भी काम किया। प्रदेश की राजधानी भोपाल के ताज उल मसाजिद, जामा मस्जिद और मोती मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई।

हर साल की तरह इस साल भी नमाज का ऐलान तोप से गोला दागकर किया गया। नमाज से पहले काजी मुश्ताक अली नदवी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा, करैक्टर और क्वालिटी पैदा करो, नशे से दूर रहो। हलाल और हराम में फर्क करना सीखो। अपने बच्चों को अच्छी तालीम दो।

Waqf Amendment Bill Protest : काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

एक तरफ लोगों ने ईद के मौके पर देश और दुनिया में शांति की दुआ मांगी तो वहीं कुछ लोग अपने हाथों पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन के लिए उतरे। भोपाल के ईदगाह और अन्य मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक़्फ़ संसोधन अधिनियम 2024 के खिलाफ प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि यदि यह बिल पास हो गया तो मस्जिदों, दरगाहों और कब्रिस्तान जैसी सम्पतियों से समुदाय का अधिकार खत्म हो जाएगा।

वहीं मस्जिद के बाहर कुछ लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए, फिलिस्तीन का झंडा लेकर फिलिस्तीन के लोगों के लिए दुआ मांगी।

विश्वास सारंग का पलटवार, उन्माद बर्दास्त नहीं

मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोग फिलिस्तीन का बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुयी है। मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने प्रदेश और देश में उन्माद फ़ैलाने वालों को साफ़ चेतावनी देते हुए कहा, जो लोग फिर से उन्माद शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

मंत्री ने कांग्रेस और प्रियंका गाँधी को इसका जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा, इसकी शुरुआत संसद में प्रियंका गाँधी ने की थी। फिलिस्तीन के पक्ष में बैग लेकर इस भावना को उज्ज्वलित करने का काम किया था। उन्होंने कहा, कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीती कर रही है। बांग्लादेश में जब हिन्दुओं पर अत्याचार होते हैं तब उन्हें उनके समर्थन में बैग लेने की याद नहीं रहती।

Waqf Amendment Bill

मंत्री ने आराजकता फैलाने वालों को एक सलाह भी दी और कहा “यदि हिंदुस्तान की खा रहे हैं तो हिंदुस्तान के ही बारे में सोंचें। फ़िरक़ा-परस्ती की मानसिकता अब इस देश में बर्दास्त नहीं की जायेगी।”

विश्वास सारंग ने कहा, देश को तोड़ने की कोशिश…

मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा वक़्फ़ संसोधन अधिनियम 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विषय पर भी मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, कानून को बिना पढ़े हुए इस तरह का विरोध प्रदर्शन देश को तोड़ने की मानसिकता का परिचायक है। आपने काली पट्टी तब नहीं बाँधी जब पुलवामा में सेना पर अटैक हुआ, तब नहीं बाँधी जब बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ अत्याचार हुए। वक़्फ़ बोर्ड से किस गरीब मुस्लमान का फायदा हो रहा है?

मुस्लिम नेताओं ने Waqf की जमीन पर कब्ज़ा किया

मंत्री ने Waqf Amendment Bill को लेकर कहा, इस बिल के बार में अफवाहें फैलाकर गरीब मुसलमानों को गुमराह किया जा रहा है। वक्फ बोर्ड से केवल बेजा कब्जा करने वाले अमीर मुस्लिम नेताओं को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा, यह विरोध प्रदर्शन तब होना चाहिए था, जब पुलवामा में देश के सैनिकों पर हमला हुआ था।

ALSO READ : Salman Khan की घड़ी पर छिड़ा विवाद, Rameshwar Sharma ने दिया जवाब

WATCH : https://youtu.be/0g83K8Z2dMQ?si=Pn1ZW5Or2MDKpYMB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *