मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान होने है। लेकिन इससे पहले ही 6 नवंबर को बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।भोपाल , सीहोर सहित अन्य जिलों में यह प्रक्रिया चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दल घर-घर जाकर 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और दिव्यांगों से “वोट फ्रॉम होम” के तहत मतदान करवा रही है।
मतदान दल ने पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डलवाया। वहीं घर पर मतदान के दौरान गोपनीयता और सुरक्षा का खास ख्याल भी रखा गया। मतदान के लिए बकायदा वोटिंग कंपार्टमेंट बनाया गया।साथ ही मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही हैं। 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगों के मतदान की प्रक्रिया 6 नवंबर से 9 नवंबर के बीच तक चलेगी। मतदान दल विभिन्न जिले के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर मतदाताओं को मतदान का लाभ पहुंचा रहा है।
घर बैठे मिल रही मतदान की सुविधा
मतदान को लेकर बुजुर्गो और दिव्यांगजनों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए घर से मतदान करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मतदाताओं ने कहा कि ,पहले हमें मतदान केंद्र जाने में कठिनाई होती थी।पहले परिजन मतदान कराने ले जाते थे। तब ही वे मतदान कर पाते थे। उन्होंने चुनाव आयोग को घर बैठे मतदान करने की सुविधा के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमें गर्व हो रहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपने उम्मीदवार को चुनने और देश के विकास और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागी बने हैं।
निर्वाचन आयोग इस बार अलग-अलग तरीकों से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक कर रही है। चुनाव आयोग ने पहली बार शारीरिक रूप से असक्षम मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी है।
ये भी पढ़े -केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का वाहन हुआ दुर्घटना का शिकार