Aayudh

MP के खेल मंत्री Vishwas Sarang ने किया पलटवार, मौलाना ने होली खेलने पर जताई थी आपत्ति

Vishwas Sarang

भोपाल। MP के खेल मंत्री Vishwas Sarang ने सोमवार (17 मार्च 2025) को मौलाना रजवी के बयान पर पलटवार किया है। मंत्री Vishwas Kailash Sarang ने कहा कि कट्टरपंथी और चरमपंथी अब अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं। इस देश में अब धमकी वाली राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने मौलाना के द्वारा दिए गए बयान का खंडन करते हुए कहा कि सभी धर्म यही कहते हैं कि सबसे पहले मातृभूमि है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले मौलाना रजवी ने रमज़ान में मैच के दौरान मोहम्मद शमी के पानी पीने पर आपत्ति जताई थी। फिर से उन्होंने दो दिन पहले मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर भी बयान दिया। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर बयानबाजी चल रही है। मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भी मौलाना के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह की राजनीति अब नहीं चलेगी।

मौलाना रजवी का बयान निंदनीय, Vishwas Sarang ने कहा

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बयान को आपत्तिजनक और खेदपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, इस देश में इस प्रकार के धमकी वाले बयान नहीं चलेंगे। यदि मोहम्मद शमी की बेटी खेलती हैं तो इससे क्या आपत्ति है ? यह देश सभी धर्म और समुदाय के लोगों का है और यहाँ किसी के भी धार्मिक स्वतंत्रता पर रोक नहीं लगाई सकती।

Vishwas Sarang ने मोहम्मद शमी को लिखा पत्र

राज्य खेल मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने मोहम्मद शमी को पत्र लिखकर कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। यदि आपकी बेटी ने होली खेली तो इस देश की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए खेली है। उन्हें किसी भी तरह की धमकी से डरने की आवश्यकता नहीं है।
साथ ही मंत्री ने साफ़-साफ़ कहा कि इस देश में इस तरीके के आपत्तिजनक बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

विपक्ष पर उठाया सवाल

मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब वो लोग कहाँ हैं जो कहते हैं कि हम बच्चियों के संरक्षण करते हैं, वो प्रियंका गाँधी कहाँ ने जो कहती हैं कि ‘लड़की हूँ, लड़ भी सकती हूँ’

उन्होंने राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर भी सवाल उठाए। कहा – कांग्रेस और विपक्ष के नेता केवल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। इस देश में अब कट्टरपंथीयों और चरमपंथीयों की राजनीति नहीं चलेगी। विश्वास सारंग ने मौलाना से अपने बयान वापस लेने की मांग की है।

क्या कहा था मौलाना रजवी ने ?

कुछ दिनों पहले मोहम्मद शमी की बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ, जिसके बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को मिर्ची लग गई। इस पोस्ट पर उन्होंने कहा कि होली खेलना शरीयत के खिलाफ है। मौलाना ने कहा कि पहले भी मोहम्मद शमी को नसीहत दी गई थी, उसके बावजूद उनकी बेटी का होली खेलते हुए बेटी सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ।

मौलाना साहब ने कहा कि यदि कोई शरीयत को जानते हुए भी होली खेलता है तो वह गुनाह की श्रेणी में आता है।

Also Read : PM Modi Lex Fridman Podcast : RSS को समझना आसान नहीं

Watch : https://youtu.be/zvUp4oZBefA?si=-zyaDakB8Qur0-U-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *