Aayudh

Categories

Virat Kohli: शानदार फॉर्म में कोहली, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया दूसरा शतक, वनडे विश्व कप की दावेदारी और मजबूत

Virat Kohli: शानदार फॉर्म में कोहली, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया दूसरा शतक, वनडे विश्व कप की दावेदारी और मजबूत

Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में कोहली ने अपना लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। इससे पहले उन्होंने रांची वनडे में भी शतकीय पारी खेली थी। रायपुर में उन्होंने सिर्फ 90 गेंदों में शतक पूरा किया और अपने खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया।

यह कोहली का वनडे करियर का 53वां और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 84वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने एक ही पोजिशन पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वनडे में 50+ रन की लगातार तीन पारियां खेलने का यह उनका 13वां मौका है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है।

READ MORE: संचार साथी ऐप विवाद: केंद्र का बड़ा बयान, कहा- ऐप ऑप्शनल है, जासूसी की आशंका नहीं

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। रोहित शर्मा 14 और यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कोहली ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर टीम को संभाला। गायकवाड़ ने भी अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोका और 105 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच 195 रनों की साझेदारी हुई, जो भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक की 194 रनों की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया।

कोहली की इस पारी से यह साफ हो गया है कि वह 2027 वनडे विश्व कप के लिए भी मजबूत दावेदार हैं। उनकी फॉर्म ने दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और टीम इंडिया को बड़ी बढ़त दिलाई है।

READ MORE: रेलवे स्टेशन पर जीआरपी आरक्षक ने की दिव्यांग युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *