भारतीय क्रिकेटर किंग कोहली का कल 35वां जन्मदिन था. अपने जन्मदिन के दिन भी विराट कोहली कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक एैतिहासिक मैच खेले. किंग कोहली ने अपने जन्मदिन पर फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया है. वनडे क्रिकेट मैच में विराट सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने. विराट कोहली खुद का रिकॉर्ड तो तोड़ते ही है.
लेकिन कल सचिन तेंदुलकर जैसे महान क्रिकेटर का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. 5 नवंबर को विराट ने अपना 49वां वनडे शतक पुरा किया. सचिन तेंदुलकर ने 451वीं पारी में अपना 49वां वनडे शतक पुरा किया था. वहीं विराट कोहली ने सचिन से 174 पारी पहले ही अपना 49वां वनडे शतक पुरा कर लिया है. किंग कोहली का 49वां शतक 277वीं पारी में ही पुरा हो गया.
विराट ने वनडे मैच में 49 और टी-20 में 1 शतक कुल मिला कर विराट मे 50 शतक बनाए है. विराट कोहली ने 288 वनडे और 115 टी-20 मुकाबलों में 50 शतक पुरे कर लिए है. विराट ने पहली पारी में 22 शतक बना साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को भी पिछे छोड़ दिया है. साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने पहली पारी में 21 शतक बनाए है. वनडे मैच में सबसे ज्यादा शतक बनाने में विराट पहले पे है.
लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने में विराट पहले पे है. विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने में विराट तीसरे नंबर पर है. विराट ने विश्व कप के 34 मैच में कुल 1573 रन बनाए है. विराट कोहली जन्मदिन पर वनडे मैच में शतक मारने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी है. इसके पहले 1993 में विनोद कांबली ने इंग्लैंड के खिलाफ जन्मदिन पर शतक मारा था. दूसरे नंबर पर 1998 में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने जन्मदिन पर शतक मारा था. 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में विराट ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड तोड़े है.
ये भी पढ़े- पीसीसी चीफ की मौजूदगी में नाराज़ होकर मंच से उतरे कांग्रेसी नेता