Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपनी गुरुग्राम स्थित करोड़ों की प्रॉपर्टी की जिम्मेदारी अपने बड़े भाई विकास कोहली को सौंप दी है। इसके लिए विराट 14 अक्टूबर 2025 को गुरुग्राम के वजीराबाद तहसील कार्यालय पहुंचे और जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) विकास के नाम रजिस्टर करवाई।
इस प्रक्रिया के दौरान विराट ने तहसील कर्मचारियों के साथ फोटो भी खिंचवाए और ऑटोग्राफ दिए। विराट का यह कदम इंग्लैंड में अपने परिवार के साथ शिफ्ट होने के बाद लिया गया है, ताकि भारत में उनकी संपत्तियों की देखरेख सही तरीके से हो सके।
गौरतलब है कि विराट का गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी में एक लग्जरी घर और फ्लैट है। अब इनके सभी कानूनी और प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी उनके भाई विकास निभाएंगे। GPA के जरिए विकास को प्रॉपर्टी से जुड़े सभी अधिकार मिल गए हैं। प्रक्रिया पूरी करने के बाद विराट सीधे दिल्ली एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए।
READ MORE: तालिबान के जरिए भारत चला रहा है प्रॉक्सी वॉर – पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ