Aayudh

vidisha news: मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल में मिला नर्स का शव

नर्स की मौत

मध्यप्रदेश के विदिशा में मेडिकल कॉलेज में पदस्थ नर्स की मौत की खबर सामने आई है। मेडिकल कॉलेज के ऑर्थोपेडिक विभाग में पदस्थ नर्स बाथरूम में बेहोश मिली। जब उसे तत्काल गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए लेकर गए तो डॉक्टरों ने नर्स को मृत घोषित कर दिया ।  

हॉस्टल के बाथरूम में पड़ी थी बेहोश  

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह जब नर्स किरण रैकवार बाथरूम में नहाने के लिए गई थी,लेकिन जब वह काफी समय तक बाहर नही आई तो रूम मेट ने उसे आवाज लगाई पर उसे कोई जबाव नहीं मिला। रूम मेट ने बाथरूम के गेट के नीचे से झांक कर देखा तो किरण अंदर बेहोश पड़ी हुई थी। इसके बाद रूम मेट ने हॉस्टल के आस-पास के कमरों में रह रहीं नर्सो को आवाज लगाकर बुलाया और घटना के बारे में बताया। मौजूद सभी ने मिलकर बाथरूम के गेट को तोड़कर किरण को बाहर निकाला और तुरंत बेहोश किरण को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुचें। जहां डॉक्टरों नें नर्स किरण रैकवार को मृत घोषित कर दिया।  

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.निगम से मिली जानकारी 

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.मनीष निगम नें बताया कि किरण बाथरूम में बेहोश मिली थी,दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में उसकी बीपी,पल्स नहीं आ रही थी,तत्काल उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों नें काफी कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाए। मृतिका किरण का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी सामने आ पाएगी।  

जबलपुर की रहने बाली थी मृतिका किरण 

मृतिका किरण रैकवार जबलपुर की रहने बाली थी। उसके पिता ऑटो चलाते है और वह अपने चार बहन-भाइयों में सबसे बड़ी थी। बड़े होनें के कारण किरण पर घर की जिम्मेदारीं थी। किरण ने हाल ही में लोन लेकर छोटे भाई को ऑटो दिलवाया था, तो वहीं छोटी बहन को नर्सिंग की पढ़ाई करा रही थी। नर्स किरण अपने ड्यूटी को लेकर काफी सजग रहती थी,और हमेशा समय से पहले ही अस्पताल में पहुंच जाती थी। वह पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी के दौरान काम करती थी।

यह भी पढ़े-ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *