आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित रूप से मारमीट करने के आरोप में आज ही केजरीवाल के पीए विभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब मुख्यमंत्री के पीए की जमानत की याचिका भी लगा दी गई है।
विभव कुमार की जमानत हुई खारिज
13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास से शुरू हुए इस मामले में नया मोड़ आया है। महिला सांसद के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने विभव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद तीस हजरी कोर्ट में उनकी अग्रिम जमानत की याचिका डाली गई लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत वाली याचिका खारिज कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस अदालत से रिमांड की मांग करेगी साथ ही जानने के कोशिश करेगी कि सच क्या है।
ये है स्वाति मालीवाल का पूरा मामला
आप सांसद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनके साथ सीएम आवास पर उनके पीए द्वारा मारपीट और बदसलूकी की गई। शिकायत में विभव कुमार द्वारा कई बार लात और थप्पड़ मारने का जिक्र है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो गया है कि सांसद के चेहरे और पैर पर घाव हैं जिसके बाद विभव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- Ipl Playoff:प्लेऑफ के लिए महामुकाबलें में टक्कराएंगी चेन्नई-बेंगलुरू