Aayudh

Categories

US Shutdown: अमेरिका में 43 दिन बाद खत्म हुआ इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन, ट्रंप ने फंडिंग बिल पर किए हस्ताक्षर

US Shutdown

US Shutdown: अमेरिका में 43 दिन तक चला इतिहास का सबसे लंबा सरकारी शटडाउन आखिरकार खत्म हो गया है। बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस ने शटडाउन खत्म करने वाला फंडिंग बिल पास किया, जिस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर कर दिए। इसके साथ ही अब संघीय कर्मचारी दोबारा अपनी नौकरियों पर लौट सकेंगे।

प्रतिनिधि सदन में यह बिल 222-209 वोटों से पास हुआ। सीनेट पहले ही इसे मंजूरी दे चुकी थी। ट्रंप ने इसे अपनी बड़ी जीत बताया। शटडाउन का मुख्य कारण ओबामाकेयर यानी हेल्थकेयर प्रोग्राम के टैक्स क्रेडिट्स को बढ़ाने को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के बीच मतभेद था। आखिरकार समझौते में डेमोक्रेट्स को झुकना पड़ा।

समझौते के तहत अब सरकार 31 जनवरी 2026 तक सुचारु रूप से काम करती रहेगी। साथ ही संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के फैसले वापस लिए गए हैं और वेतन की गारंटी दी गई है।

डेमोक्रेटिक नेताओं ने कहा कि वे आम अमेरिकियों के लिए स्वास्थ्य बीमा सस्ता करने की लड़ाई जारी रखेंगे। हकीम जेफ्रीज ने कहा, “यह लड़ाई खत्म नहीं हुई है, हम तब तक संघर्ष करेंगे जब तक हर अमेरिकी को सस्ती स्वास्थ्य सेवा नहीं मिल जाती।”

रिपब्लिकन सांसदों ने इस पूरे विवाद को टीवी शो जैसा ड्रामा बताया और सरकार के कामकाज में स्थिरता की जरूरत पर जोर दिया।

READ MORE: डीएनए रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कार में मौजूद था आतंकी डॉक्टर उमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *