US Shut Down: अमेरिका में पिछले 40 दिनों से चल रहा सरकारी शटडाउन अब खत्म होने के करीब है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि व्हाइट हाउस और सीनेट नेताओं के बीच समझौता लगभग तय हो गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सरकार दोबारा कामकाज शुरू कर सकेगी।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, आठ डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने रिपब्लिकन नेताओं और व्हाइट हाउस के साथ एक अस्थायी समझौता किया है। इस डील के तहत सरकार को 31 जनवरी तक फंडिंग दी जाएगी, जिससे एजेंसियां और कर्मचारी दोबारा काम पर लौट सकेंगे। इस दौरान किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी और शटडाउन के दौरान का बकाया वेतन भी दिया जाएगा।
सीनेट ने यह फंडिंग बिल 60-40 के अंतर से पारित किया है। अब इसे हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में भेजा जाएगा और फिर राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर के बाद यह लागू होगा। हालांकि डेमोक्रेटिक नेताओं ने इस समझौते को लेकर कुछ असंतोष भी जताया है।
ट्रंप ने कहा, “ऐसा लगता है कि हम शटडाउन के अंत के बहुत करीब हैं। सरकार खुलते ही मैं दोनों पार्टियों के साथ मिलकर स्वास्थ्य सब्सिडी की समस्या का समाधान करूंगा।” इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों और नागरिकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।