Aayudh

Categories

US: अमेरिका में 23 साल की भारतीय छात्रा की खांसी और सीने में दर्द से मौत, परिवार ने शुरू किया फंडरेजर

US

US: अमेरिका में पढ़ाई कर रही 23 साल की भारतीय छात्रा राज्यलक्ष्मी यार्लागड्डा (राजी) की अचानक मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के बापटल जिले के करमचेडु गांव की रहने वाली राजी ने हाल ही में टेक्सास A&M यूनिवर्सिटी, कॉर्पस क्रिस्टी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर की डिग्री हासिल की थी और नौकरी की तलाश कर रही थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजी पिछले कुछ दिनों से खांसी और सीने में दर्द की समस्या से परेशान थी। 7 नवंबर की सुबह उनके रूममेट्स ने उन्हें कमरे में बेहोश पाया, जिसके बाद उनकी मौत की पुष्टि हुई। हालांकि, अब तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। अमेरिकी अधिकारियों ने पोस्टमॉर्टम जांच शुरू कर दी है।

राजी के चचेरे भाई चैतन्य वाईवीके ने गोफंडमी (GoFundMe) पर एक अभियान शुरू किया है, ताकि उनका पार्थिव शरीर भारत लाया जा सके और परिवार की आर्थिक मदद हो सके। उन्होंने बताया कि राजी अपने माता-पिता को बेहतर जीवन देना चाहती थी और अपने छोटे से खेत में मदद करने का सपना देखती थी।

इस फंडरेजर के जरिए 1,25,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपये) जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। परिवार और दोस्त इस दुखद घटना से गहरे सदमे में हैं।

READ MORE: एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए – परिवार पहुंचा अस्पताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *