Aayudh

UPSSSC PET रिजल्ट की घोषणा हुई, 31 उम्मीदवारों को किया गया रद्द

UPSSSC PET रिजल्ट

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC PET) 2023 का रिजल्ट घोषित किया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट और स्कोर कार्ड देख सकते हैं और उन्हें एक वर्ष तक के लिए वैध माना जाएगा।

इस परीक्षा में 890 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए अंतिम प्रवेश मिला है और उनका स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। इनमें 6 अभ्यर्थियों का परिणाम ‘जांच के अधीन’ है और 31 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है क्योंकि उन्होंने अपनी ओएमआर शीट में सही जानकारी नहीं दी।

UPSSSC PET परीक्षा से इनको किया गया बाहर

आपको बता दें कि, UPSSSC PET रिजल्ट आने के पहले इन 75 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है जिन्होंने परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का उपयोग किया। इन उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड में ‘अनुचित साधन’ के रूप में चिह्नित है।

यहां चेक करें रिजल्ट

अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम और स्कोर कार्ड आयोग की वेबसाइट से देख सकते हैं, जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट सेगमेंट में जाना होगा। इसके बाद, उम्मीदवारों को पीईटी 2023 परिणाम के लिंक पर क्लिक करके अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करना होगा और आवश्यकता होने पर प्रिंटआउट निकालना होगा।

ये भी पढ़े- कोटा सुसाइड मामले में छात्रा का सुसाइड नोट पढ़कर नम हो जाएंगी आंखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *