श्री राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामला ने पकड़ा नया मोड़। गोगामेड़ी के समर्थकों के प्रदर्शन के बाद अब उनकी पत्नी ने भी बड़ा बयान दिया है।
गोगामेड़ी की पत्नी ने दी ये चेतावनी
गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने राजस्थान पुलिस से कहा कि ,अगर उनके पति के हत्यारों का 72 घंटे के अंदर ही एनकाउंटर नहीं किया गया तो उनकी एक आवाज़ पर देश भर में उग्र आंदोलन होने लगेंगे।
गोगामेड़ी की पत्नी ने पहले हुई बातचीत में कहा था कि, एक शेर को धोखे से मारा है । हमें इसका इंसाफ चाहिए। साथ ही वह कहती हैं कि उनकी पहली और आखिरी मांग केवल और केवल एनकाउंटर ही है। यदि प्रशासन उनकी बात मानता है तो ठीक वरना उनका कहना है कि वह अपने तरीके से समझाना जानती हैं। वह कहती हैं कि पहले उनके पति ने समझाया था अब वह समझांएगी।
सरकार पर लगाया आरोप
शीला ने सरकार पर भी सवाल खड़े किए हैं उनका कहना है कि कई बार सरकार को कहा गया कि उनके पति को सुरक्षा कि ज़रूरत है साल 2016 में भी सुरक्षा की मांग को लेकर आंदोलन किए गए पर सरकार ने एक ना सुनी।
यदि सरकार ने सुरक्षा दे दी होती तो यह हादसा कभी ना होता। बतादें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में घुस कर हत्या करदी गई थी जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्दे रोहित गोदारा ने ली है। हत्या के आरोपी रोहित राठौर और नितिन फौजी हैं।
यह भी पढ़ें- 10 तारीख को होगा ऐलान कि किसके हाथ होगी किस प्रदेश की कमान : सीएम फेस