UP बिहार के बाद अब “MP में काबा”बीजेपी हुई हमलावर
UP और बिहार के बाद अब भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने MP में काबा गीत गया. इसके पहले नेहा ने UP विधानसभा चुनाव के दौरान UP में काबा गया था. गीत काफी लोकप्रिय हुआ था.नेहा के गीत के कारण UP में बीजेपी को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा.और अब MP में भी इसका असर देखने को मिल सकता है.गायिका ने गाने में सीधी पेशाब कांड और पटवारी परीक्षा जैसे कई मुद्दे उठाये हैं. MP में काबा में उठाये ये मुद्दे नेहा ने इस बार MP में काबा गाकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.वह लोकगीत के ज़रिये कई बार सरकारों पर निशाना साधती रहती है.इसी कारण उनपर कई मुक़दमे भी दर्ज होते हैं.ऐसे ही मुक़दमे अब मध्य प्रदेश में भी दर्ज होने लगें हैं. लोकगायिका ने अपने गीत में प्रदेश के सभी ताज़ा मुद्दे उठाये हैं. इसके द्वारा एक तरह से इन मुद्दों को हवा दी जारही है.नेहा ने महाकाल लोक के निर्माण में हुई गड़बड़ी.सतपुड़ा भवन में लगी आग और पटवारी परीक्षा में हुई गड़बड़ी का ज़िक्र किया है. नेहा ने गीत में शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना की भी बात की.गीत में कहा गया की लाडली बहनों को शिक्षा और रोज़गार. देने की जगह मामा उन्हें 1OOO रुपये दे रहे है.इतना ही नहीं लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने शिवराज सिंह चौहान की.शकुनी और कंस मामा से भी तुलना की है. पहले भी किया विवादित ट्वीट इसके पहले भी नेहा ने सीधी पेशाब कांड पर एक ट्वीट किया था. ट्वीट में आदिवासी पर पेशाब करने वाले व्यक्ति को RSS से जोड़ा जा रहा था.जिसके बाद भोपाल और इंदौर में लोकगायिका नेहा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करायी गयी. लोकगायिका के गाने पर जहाँ एक ओर कांग्रेस सरकार के पीसीसी चीफ वीडियो शेयर कर रहे है, साथ ही पार्टी के कई नेता शेयर कर रहे है.और लिख रहे हैं कि गीत में प्रदेश की सच्चाई बताई है. वहीं दूसरी तरफ शिवराज सरकार के नेता इसे पक्षपात बता रहे हैं.
Copy and paste this URL into your WordPress site to embed
Copy and paste this code into your site to embed