मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है. मध्य प्रदेश के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे तो कोई बोल रहा, इस बार चुनाव जीतने से मुझे कोई नही रोक सकता है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा के चौरई विधानसभा ग्राम खमारपानी में जनसभा को संबोधित करने पहुचे थे.
जहां पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधे. जनसभा के को संबोधित करते हुए पटेल बोले, ‘ अगर पार्टी ने मुझे 2008 में ही टिकट दे दिया होता तो कमलनाथ का वंशवाद 2008 में ही खत्म कर देता. प्रहलाद पटेल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लखन वर्मा के समर्थन में ये सभा की है. जनसभा के सामने केंद्रिय मंत्री प्रहलाद पटेल ने बोला इस बार छिंदवाड़ा में भारतीट जनता पार्टी का ही जीतेगीते.
ये मैं खुद के कर जा रहा हुं. केंद्रिय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने जीवन में 8 लोकसभा चुनाव लड़े है और ये 9वां विधानसभा का लड़ने जा रहे है. इसके पहले उन्होनें छिंदवाड़ा से भी लोकसभा का चुनाव लड़ा है. प्रहलाद पटेल बोले, छिंदवाड़ा में पैसे और शराब की राजनीति होती है. लेकिन उसके बाद भी मैं बिना पैसे और शराब की राजनीति लडूंगा.
केंद्रिय मंत्री प्रहलाद पटेल बालाघाट से भी चुनाव लड़ चुके
पटेल बोले- मैने जातिवाद और नक्सलबाद जैसी जगह, बालाघाट से भी चुनाव लड़ा है. मै लोकसभा चुनाव में हार गया ये मैं मानने को तैयार नही था, लेकिन मैने किसी पर आरोप नही लगाया. मैनें राजनीति में इस बात को मानता हूं की जनता का फैसला सीधे आए, चाहे कैसे भी आए.
जनता का फैसला हर किसी को स्वीकार करना चाहिए. छिंदवाड़ा से चुनाव हारने के बाद भी मैं छिंदवाड़ा जाता था. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- अगर 2008 में ही मुझे टिकट मिलता तो कमलनाथ का वंशवाद अभी तक खत्म कर दिया होता.
ये भी पढ़े- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का वाहन हुआ दुर्घटना का शिकार