UK University In India: ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटियां अब भारत में अपने कैंपस खोलेंगी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुंबई में इसका ऐलान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन भी किए।
PM मोदी ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात आसान होगा, व्यापार बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार के नए मौके मिलेंगे। उन्होंने बताया कि साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी ने गुरुग्राम में अपना कैंपस शुरू कर दिया है और छात्रों का पहला बैच भी आ चुका है।
स्टार्मर अपने साथ 125 बड़े व्यापारियों और शिक्षाविदों का प्रतिनिधिमंडल लेकर आए हैं। दोनों नेताओं ने सुरक्षा, शिक्षा, तकनीक और व्यापार जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
#WATCH | PM Narendra Modi and UK PM Keir Starmer hold a meeting in Mumbai, Maharashtra.
— ANI (@ANI) October 9, 2025
(Video: ANI/DD News) pic.twitter.com/RP5VCXKUMw
PM मोदी ने कहा कि यह डील भारत-ब्रिटेन रिश्तों को और मजबूत करेगी। दोनों नेता मुंबई में हो रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भी शामिल होंगे।
READ MORE: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही हर घर के एक सदस्य को देंगे सरकारी नौकरी