Aayudh

Categories

Ujjain News: किसान ने सरकार से मांगा हेलिकॉप्टर! खेत तक जाने के लिए कोई रस्ता नहीं 

Ujjain News

Highlight

  • उज्जैन के किसान मानसिंह राजोरिया ने मोहन सरकार से की हेलिकॉप्टर की मांग की।
  • खेत का रास्ता हाईवे में कट गया, तीन साल से कर रहा शिकायत।
  • तहसीलदार ने रास्ता बनाने के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के उटेसरा गांव के किसान मानसिंह राजोरिया ने अपने खेत तक पहुंचने का कोई रास्ता न होने के कारण मुख्यमंत्री से हेलिकॉप्टर की मांग की है। हाईवे निर्माण के बाद उनकी 5 बीघा जमीन दो हिस्सों में बंटी और खेत तक जाने का कोई और रास्ता नहीं बचा।

हाईवे ने काटे रास्ते

2023 में उज्जैन–गरोठ हाईवे के निर्माण के दौरान किसान की जमीन पर से सड़क बनी। एक तरफ 3.5 बीघा और दूसरी तरफ 1.5 बीघा जमीन रह गई। हाईवे करीब 2 मीटर ऊंचा है और अंडरपास नहीं बनाया गया। ट्रैक्टर, बैलगाड़ी या कोई अन्य वाहन खेत तक नहीं जा सकते, जिससे खेती करना मुश्किल हो गया।

READ MORE: कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, कई जिलों में जनजीवन प्रभावित, ट्रेन-फ्लाइट्स लेट

कई शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं

किसान ने तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर और CM हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। किसान ने आवेदन में लिखा कि आवेदन देने-देकर वह थक चुका है, चप्पलें घिस गई हैं और परिवार का भरण-पोषण संकट में है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

घट्टिया तहसील एसडीएम राजाराम करजरे ने बताया कि किसान का आवेदन मिला है और इसे गंभीरता से लिया गया है। जल्द ही खेत तक पहुंचने का स्थायी रास्ता बनाने का निराकरण किया जाएगा।

READ MORE: सतना मासूमों की जान से खिलवाड़ मामले में 3 पर गिरी गाज, निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *