Aayudh

Ujjain Breaking news:चाकू गोदकर कि किसान की हत्या 

किसान की हत्या

मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक किसान की हत्या की वारदात सामने आयी हैं। किसान रात को अपने खेत पर सो रहा था। तभी आरोपियों ने किसान पर हमला कर दिया और 36 बार चाकू गोदकर किसान की हत्या कर दी।  

गुरुवार को सुबह खेत में मिला किसान का शव  

घटना माकड़ौन से करीब 8 किलोमीटर दूर सुमराखेड़ी गांव की है। गुरुवार को सुबह किसान का शव खेत पर पड़ा मिला था। हत्या के पीछे पुराने विवाद और आपसी रंजिश की बात सामने आई है। किसान ने अपने खेत पर सब्जी लगा रखी थी। जिसके कारण वह हर रोज खेत पर जाकर सोता था। हत्या के एक दिन पहले किसान ने सब्जी चोरी करते हुए एक युवक को डंडा मार दिया था। जो युवक को नगवार गुजरा और उसने किसान के साथ पूर्व से चल रहे आपसी विवाद वाले युवक के साथ मिलकर बुधवार की रात चाकू गोदकर किसान की हत्या कर दी।  

घटनास्थल पर एक्टिव मोबाइल से मिली जानकारी 

एडिशनल एसपी पल्लवी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर एक्टिव मोबाइल की जानकारी निकाली तो गांव के ही दो युवक सुरेश और दिनेश मोंगिया के मोबाइल एक्टिव निकले। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे तो शादी में थे। लेकिन सख्ती करने पर दोनों ने गुनाह कबूल कर लिया। आरोंपियों ने बताया कि किसान रामपाल(60) से 3 साल से विवाद था। आरोपी सुरेश का रामलाल से अक्सर शराब पीने के बाद विवाद होता रहता था। एक दिन पहले ही सुरेश की गाली-गलौज हुई थी, वही दिनेश को सब्जी तोड़ने पर डंडा मार दिया था।  

किसान से बदला लेना चाहते थे आरोपी   

आरोपी सुरेश और दिनेश ने बताया कि वह किसान रामलाल ने बदला लेना चाहते थे। आरोपी दिन के समय पास के गांव में शादी में गए थे। रात शराब पीने के बाद गांव में आकर किसान की हत्या कर,वापिस शादी में चले गए ताकि किसी को शक ना हो।  मृतक किसान रामलाल के बेटे कोटवार अशोकसिंह ने बताया कि पिता रोज की तरह खाना खाकर तालाब के पास खेत पर सोने गए थे। गुरुवार सुबह जब मैं 7 बजे पिता को चाय लेकर पहुंचा तो देखा कि वह मृत पड़े थे। गर्दन सहित उनके शरीर के ऊपरी हिस्से पर धारदार हत्यार के निशान थे।   

यह भी पढ़े-Indore Breaking news:मंगेतर के दुर्व्यवहार से किया सुसाइड 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *