जयपुर ग्रामीण जिले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। टोडी गांव के पास ईंट भट्टे पर जा रही मजदूरों से भरी बस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। करंट लगते ही बस में आग भड़क गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग झुलस गए।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक टीमें तुरंत पहुंची और घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल भेजा गया। गंभीर हालत में पांच मजदूरों को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
जयपुर में मजदूरों से भरी बस में आग, हाईटेंशन लाइन को छूने से बस में आग लगी, हादसे में 10 से अधिक मजदूर झुलसे..#Jaipur pic.twitter.com/0cfVIIUrYz
— Ankit Rawal (@ankitrawal5454) October 28, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस यूपी से मजदूरों को लेकर ईंट भट्टे जा रही थी। जांच में सामने आया कि बस हाईटेंशन लाइन के बहुत करीब से गुजरी, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन ने ईंट भट्टा संचालक और बस चालक की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। बस में रखे गैस सिलेंडर भी धमाके से फट गए थे।
READ MORE: श्रेयस अय्यर ICU से बाहर, हालत में सुधार; कुछ दिनों में डिस्चार्ज संभव, सिडनी अस्पताल में जारी इलाज