Trump On India US Relations: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। दक्षिण कोरिया में एपीईसी सम्मेलन के दौरान दिए भाषण में ट्रंप ने पीएम मोदी को शानदार दिखने वाला और टफ ऐज हेल यानी बेहद सख्त नेता बताया। उन्होंने कहा कि मोदी फादर जैसी शख्सियत हैं और उनके साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं।
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान उन्होंने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से बात की थी, जिससे युद्ध जैसी स्थिति टल गई। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “क्या बाइडेन ऐसा कर सकते हैं? मुझे नहीं लगता।”
ट्रंप ने अपने संबोधन में भारत-अमेरिका के बीच जल्द व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि दोनों देश इस समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने के करीब हैं। हाल ही में ट्रंप और मोदी के बीच कई बार बातचीत हुई है, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होने की उम्मीद है।
READ MORE: सतीश शाह को मरणोपरांत पद्मश्री देने की अपील, FWICE ने पीएम मोदी को लिखा पत्र