Trump-Jinping Meeting: छह साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में हुई। यह बैठक दोनों देशों के बीच चल रहे टैरिफ विवाद के बीच बेहद अहम मानी जा रही है।
ट्रंप ने मुलाकात के बाद कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक “महान देश के महान नेता” हैं और उनके साथ बातचीत सफल रही। उन्होंने कहा कि “आज ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।” ट्रंप के कार्यकाल में बढ़े टैरिफ के कारण चीन ने अमेरिका से सोयाबीन खरीदना बंद कर दिया था, जिससे अमेरिकी किसानों को नुकसान हुआ था।
वहीं, जिनपिंग ने भी अमेरिका के साथ संबंध बेहतर करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि “हम एक-दूसरे की सफलता में मदद कर सकते हैं। हमारे बीच मतभेद होना सामान्य बात है, लेकिन हमें मिलकर आगे बढ़ना चाहिए।”
दोनों नेताओं की इस मुलाकात से उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार और टैरिफ से जुड़ी तनावपूर्ण स्थिति में सुधार आ सकता है।
READ MORE: इस्तांबुल शांति वार्ता विफल: ‘अज्ञात कॉल’ से बदला पाकिस्तान का रुख, तालिबान पर बरसे ख्वाजा आसिफ