Aayudh

Trump Diwali Celebration: ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली, पीएम मोदी को बताया अच्छा दोस्त; रूस से तेल खरीद पर किया बड़ा दावा

Trump Diwali Celebration

Trump Diwali Celebration: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली का कार्यक्रम आयोजित किया और भारत समेत पूरी दुनिया में शांति की कामना की। इस मौके पर उन्होंने भारतीय समुदाय को दिवाली की शुभकामनाएं दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बातचीत का जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी एक महान व्यक्ति और उनके अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच शांति और व्यापारिक मामलों पर चर्चा का भी उल्लेख किया।

ट्रंप ने दिवाली का महत्व बताते हुए कहा कि यह अंधकार पर प्रकाश, अज्ञानता पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। दीया जलाने का संदेश हमें मेहनत और ज्ञान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

रूस से तेल खरीद को लेकर ट्रंप ने दावा किया कि भारत अब रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा और इसमें लगातार कटौती कर रहा है। उन्होंने कहा कि दोनों देश युद्ध खत्म होने की उम्मीद में सहयोग कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस के कार्यक्रम में अमेरिकी प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर दिवाली की बधाई दी, जबकि मोदी ने भी X पर ट्रंप के संदेश के लिए धन्यवाद दिया और दोनों देशों की साझेदारी और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।

READ MORE: मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा कदम; हर जिले में होगी दवाओं की जांच, केंद्र को भेजा 211 करोड़ का प्रस्ताव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *