Aayudh

रिलीज हुआ फिल्म ‘मैदान’ का ट्रेलर, मिल सकता है नेशनल अवार्ड

फिल्म 'मैदान'

अजय देवगन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बॉलीवुड के सिंघम एक एैसी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसे देखने के बाद आपको अपने भारतीय सिनेमा पर गर्व होगा। अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का इंतजार हर कोई कर रहा था। लेकिन आखिरकार अब ये इंतजार खत्म हो गया है। जल्द ही फिल्म ‘मैदान’ सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। पिछले साल ही इस फिल्म का टीजर आया था जिसे देखने के बाद हर कोई उस दिन का इंतजार कर रहा था जिस दिन ये फिल्म थिएटर्स में चलाई जाएगी। अब ये फिल्म थिएटर्स में चलने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद हर कोई अजय देवगन और फिल्म के निर्देशक की जमकर तारिफ कर रहा है।

फिल्म ‘मैदान’ को मिलेगा नेशनल अवार्ड

पिछले साल आप सभी ने फिल्म ‘मैदान’ के टीजर में ही अजय देवगन की दमदार एक्टिंग तो देख ही ली होगी। टिजर का एक झलक देखने के बाद ही जनता पूरी फिल्म देखने के लिए तैयार है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने कुछ समय पहले फिल्म दुनिया से जुड़े लोगों के लिए मैदान की एक स्क्रीनिंग रखी थी। ये फिल्म देखने के बाद एक डिस्ट्रीब्यूर ने तो सोशल मीडिया पोस्ट पर ये कह दिया कि ‘मैदान’ का नेशनल अवार्ड जीतना तय है। उस डिस्ट्रीब्यूर की बात तब सच हो गई जब सभी ने इस फिल्म का ट्रेलर देखा। अजय देवगन की इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपको भी यकीन हो जाएगा कि उस डिस्ट्रीब्यूर ने फिल्म की स्क्रीनिंग देखने के बाद एैसा क्यों कहा था।

ये भी पढ़ें- Women’s Day: खेल जगत की ऐसी महिलाएं जो भारत की शान हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *