Aayudh

Categories

फिल्म ‘चमकीला’ का ट्रेलर हुआ आउट, दिलजीत दोसांझ ने की दमदार एक्टिंग

फिल्म 'चमकीला'

पंजाब के सरदार दिलजीत दोसांझ को उनकी संगीत के कारण हर कोई जानता है। दिलजीत को पूरी दुनिया में पंजाबी म्यूजिक की वजह से हर कोई जानने लगा है। लेकिन पिछले कई सारों से गाने को अलावा अब वह एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमा रहे है। उनकी एक्टिंग के भी करोड़ो लोग फैन हो चुके है। दिलजीत की अपकमिंग फिल्म ‘चमकीला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 28 मार्च को गुरुवार के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, फिल्म का ट्रेलर देखते ही आपके होस उड़ जाएंगे। बॉलीवुड को तमाशा, रॉकस्टार और लव आज कल, जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले इम्तियाज अली एक बार फिर रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म चमकीला को डायरेक्ट कर रहे है। ये फिल्म पंजाब में संगीत के हिरो अमर सिंह चमकीला पर बनी है। परिणिति चोपड़ा इस फिल्म अमर सिंह की पत्नी का रोल अदा कर ही है।

आखिर कहा छुपे थे अमर सिंह चमकीला

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद हर कोई गूगल पर चमकीला को ही सर्च कर रहा होगा। पंजाब के हर व्यक्ति का कहना है कि पंजाबी म्यूजिक के इतिहास में सबसे ज्यादा उनके रिकॉर्ड्स बिके थे। उनके गाने पूरे पंजाब में सबसे ज्यादा फेमस थे। खास बात ये है कि वह अपने गानों के लिरिक्स खुद ही लिखते थे। चमकीला को लेकर लोगों की ये भी राय था कि उनके गाने अश्र्लील होते है और पंजाब की औरतों को बिल्कुल पसंद नहीं आते थे। एक समय वह आया जब अमर सिंह पर हमला हुआ और उकने साथ उनकी पत्नी की भी हत्या कर दी गई। 1988 में मार्च का महिना था भरी दोपहर में चमकीला और उनके साथ वालों पर हमला हुआ, उस हमले में सिंगर के साथ-साथ उनकी पत्नी और चार लोगों की जान लची गई।

दिलजीत को क्यों मिला ये किरदार

इस फिल्म में दिलजीत लीड रोलकर रहे है। दरअसल ये फिल्म एक पॉपुलर पंजाबी सिंगर पर बन रही है और दिलजीत वर्तमान में पंजाब के एक पॉपुलर सिंगर है, जिसके चलते उनसे बेहतर शायद ही कोई और एक्टर ये किरदार अच्छे से निभा पाता। आगे की कहानी आपको फिल्म देखने के बाद ही समझ आएगी की ये किरदार दिलजीत को क्यों दिया गया।

ये भी पढ़ें- ममता और कंगना पर टिप्पणी करने वालों से चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *