मध्य प्रदेश में चुनाव के दिन सर पर हैं और सभी पार्टियां चुनाव में अच्छे नतीजे के लिए अपना पूरा दम ख़म लगा रही है इसी सिलसिले में शिवराज सिंह भी अपने पूरे प्रदेश के दौरे पर हैं चुनावी माहौल में शिवराज इन दिनों शहडोल में हैं जहाँ उन्होंने ने वहां की जनता को एक नई सौगात दी।
दरअसल कई दिनों से शहडोल के लोगों द्वारा शहडोल से नागपुर के लिए लगातार एक ट्रैन की मांग कर रहे थे सीएम शिवराज ने इसे पूरा करने का बीड़ा उठाया औरआज उसे अपने अंतिम पढ़ाओ तक पहुँचाने आज शहडोल पहुंचे जहाँ उन्होंने वहां के शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई
आपको बता दें कि ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन,सोमवार को नागपुर से सुबह 11.45 पर रवाना होकर रात को 12.20 पर शहडोल पहुंचेगी। इसी प्रकार अगले दिन मंगलवार को शहडोल से सुबह 5 बजे रवाना होकर नागपुर शाम 6.30 बजे पहुंचेगी।
इस दौरान वहां भारी तादात में हुजूम मौजूद था जहाँ सीएम शिवराज ने शहडोल से नागपुर तक की ट्रेन चलने की सबको बधाई दी कहा इस ट्रेन की शुरुआत से मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूँ साथ ही उन्होंने कहा शहडोल के वासियों ने मुझ से जो जो माँगा मैंने आपकी सारी मांगें पूरी की। उनके भाषण के दौरान उस भीड़ से एक शख्स ने खुश होकर मामा शिवराज को आई लव यू कहने से
इस दौरान वहां भारी तादात में हुजूम मौजूद था जहाँ सीएम शिवराज ने शहडोल से नागपुर तक की ट्रेन चलने की सबको बधाई दी कहा इस ट्रेन की शुरुआत से मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूँ साथ ही उन्होंने कहा शहडोल के वासियों ने मुझ से जो जो माँगा मैंने आपकी सारी मांगें पूरी की। उनके भाषण के दौरान उस भीड़ से एक शख्स खुश होकर मामा शिवराज को आई लव यू कहने से अपने आप को रोक नहीं पाया वहीं जवाब में सीएम शिवराज ने भी लव यू कहा।
सीएम को कहा आई लव यू
5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में नए ट्रेन शहडोल नागपुर एक्सप्रेस का सम्बोधन किया और अपने भाषण को उनहोंने शहडोल को समर्पित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहडोल ने जब जो मांगा, मैंने हमेशा पूरी ईमानदारी से उस मांग को पूरा किया आपने कहा शहडोल संभाग हो, शहडोल संभाग बना दिया, आपने कहा हमारे यहां मेडिकल कॉलेज हो, हमने में मेडिकल कॉलेज बनवा दिए, आपने कहा शहडोल में यूनिवर्सिटी हो तो वो भी बनवा दिया।
मैंने शहडोल को आपलोगों ने जो कहा सब दिया है। लंबे समय से शहडोल से नागपुर के बीच सीधी ट्रेन की लगातार मांग की जा रही थी उसे भी पटरी पर उतार दिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल में आईटीआई बनने की बात पर कहा कि सतना से भी भव्य आईटीआई शहडोल में बनवा रहा हूं। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बधाई दी और किये गए वादों को पूरा करने के लिए धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें- जबलपुर दौरे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहीं ये महत्वपूर्ण बातें