Aayudh

आज 22 साल बाद फिर हुई संसद भवन की सुरक्षा में चूक

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। संसद भवन की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए साथ ही इनमे से एक ने अपने जूतों से एक स्प्रे निकालकर छिड़क दिया। अच्छी बात ये रही कि समय रहते कुछ सांसदों ने ही उन्हें पकड़ लिया और सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया।

सांसद ने बताई आंखों देखी बात

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने बताया कि जब शून्य काल चल रहा था दो युवक दर्शक गैलरी से कूदे और उनके द्वारा कुछ फेंका गया जिससे गैस निकल रही थी . कुछ सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया जिसके सदन स्थगित कर दिया गया था।

सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा सभी आरोपियों को

वही जिस समय सदन के अंदर से दो युवक मिले उसी समय बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने दो लोगो को पकड़ा जिसमें से एक लड़की थी और चौकाने वाले बात ये है की इनके पास भी वही स्प्रे मिले जो अंदर मौजूद युवकों के पास थे ।

22 साल पहले भी हुआ संसद पर हमला

आप को बतादें कि आज के दिन ही साल 2001 में भी चूक हुई थी जब आतंवादियों ने संसद पर हमला कर दिया था। आज उसी की 22 वी बरसी थी लेकिन आज ही के दिन एक बार फिर ऐसी ही चूक सामने आई। खैर अब सब कुछ ठीक नजर आता है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- अब विदा मित्रों जस की तस रख दीनी चदरिया: शिवराज सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *