Aayudh

Categories

टीएमसी सांसद संसद में पी रहे थे ई-सिगरेट; अनुराग ठाकुर ने लगाई क्लास

अनुराग ठाकुर

11 दिसंबर 2025 को लोकसभा में ई-सिगरेट को लेकर हंगामा मच गया। बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद पिछले कई दिनों से लोकसभा में ई-सिगरेट पी रहे हैं। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन टीएमसी सांसद का इशारा किया।

ठाकुर ने सवाल किया कि क्या संसद में ई-सिगरेट पीना अनुमति है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद में कोई सांसद ई-सिगरेट नहीं पी सकता और अगर ऐसा मामला सामने आता है तो नियमों के अनुसार कार्रवाई होगी। ठाकुर के आरोप के बाद भाजपा सांसदों ने विरोध जताया और सदन में हंगामे जैसी स्थिति बनी। अध्यक्ष ने सभी से शांत रहने की अपील की।

READ MORE: फेड रेट कटौती के बाद सोना-चांदी उछला, निवेशकों को मिला बढ़िया मौका

टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा, “अनुराग ठाकुर कोई गुरु नहीं हैं, किसी अनुशासनहीनता की जांच संसद के नियमों के अनुसार होगी।” केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कहा कि सांसदों को सार्वजनिक जीवन में कानून का पालन करना चाहिए।

भारत में ई-सिगरेट पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 के तहत इसका निर्माण, बिक्री, आयात और प्रचार अवैध है। संसद परिसर में धूम्रपान भी सख्त वर्जित है।

READ MORE: पन्ना में निकला 15.34 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा; कीमत जानकर उड़ जाएगें होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *