बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन और उसके शावक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मॉर्निंग सफारी के दौरान पर्यटकों ने इस खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद किया। वीडियो में दिख रहा है कि बाघिन अपने नन्हे शावक के साथ जंगल में घूम रही है।
जंगल में बाघिन और शावक को देखकर पर्यटक बेहद रोमांचित हुए। कुछ ने फोटो खींची तो कुछ ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भी इस वीडियो की पुष्टि की और खुशी जाहिर की।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर्यटक आसानी से बाघ और अन्य जंगली जानवरों को खुली जगह में देख सकते हैं। ऐसे नजारे देखने से लोग जंगल की सैर का अनुभव और रोमांचक बन जाता है।
READ MORE: टाइगर स्टेट में संकट; एक साल में 54 बाघों की मौत से हड़कंप
बाघों की बढ़ती मौत
हालांकि, साल 2025 में अब तक 54 बाघों की मौत हो चुकी है। इसमें से 36 मौतें रहस्यमय बताई जा रही हैं। कई बाघ शिकारियों के कारण मारे गए हैं, जबकि कुछ ट्रेन, बिजली करंट और बाघों के आपसी संघर्ष में मौत के शिकार हुए हैं।
बांधवगढ़ का यह वीडियो जंगल की सुंदरता और जंगली जानवरों की जीवनशैली को दिखाता है। वहीं, बाघों की बढ़ती मौतें चिंता का विषय बनी हुई हैं।
READ MORE: भोपाल नगर निगम में लोहा घोटाला, 240 मीटर नाली में 16 टन सरिया खपा