Aayudh

अनोखे मध्य प्रदेश में वर्षों से चलती आ रही है ये अनोखी परंपरा

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में दिवाली पर एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है। दीपावली की पड़वा पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरा मैदान में भैसों के दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दो नर पाड़ों (भैसों) के बीच मुकाबला होता है।बता दें , यह परम्परा विशेष रूप से धनगर समाज में निभाई जाती है।

धनगर समाज की अनोखी परंपरा

धनगर समाज में पाड़ों के दंगल की परंपरा वर्षों से चली आ रही है।आज के दिन पशुपालक पशु धन को सजा धजा कर जहां मुख्य बाजार से लेकर गुजरते हैं। वहीं धनगर समाज अपने पाड़ो (भैसों) की जोर आजमाइश के लिए दंगल का आयोजन करता है। जिसके चलते मध्य प्रदेश बड़वानी के दशहरा मैदान में पाड़ों के दंगल का आयोजन किया गया। दंगल को लेकर पाड़ों की विशेष तौर पर साज सज्जा की जाती है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में हर वर्ष लोग यहां एकत्रित होते हैं। इस दंगल को लेकर लोगों में खास उत्साह नजर आता है।

ये भी पढ़े -कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों पर लगा दलित युवक की पिटाई का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *