Aayudh

इस बार Rohit sharma की कप्तानी में टीम को मिला इतिहास रचने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा ( Rohit sharma) के नेतृत्व में, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने की तैयारी में है। पहला टेस्ट मैच कल (26 दिसंबर) से सेंचुरियन में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। टीम ने पहले सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करके पूरा किया, फिर केएल राहुल के नेतृत्व में तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीता।

हालांकि, टीम का रिकॉर्ड अफ्रीका के खिलाफ बेहद निराशाजनक है, क्योंकि अब तक उन्होंने यहां कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस सफलता का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, और सौरव गांगुली शामिल हैं। इस बार रोहित शर्मा (Rohit sharma) के कप्तानी में टीम को इतिहास रचने का मौका है, भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में 8 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलीं हैं, जिनमें से 7 हार और 1 ड्रॉ है।

ये भी पढ़े- क्रिसमस के दिन लोग कैसे मांगते है सांता से उपहार

यदि हम टेस्ट मैचों की बात करें, तो भारतीय टीम ने यहां 23 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 4 जीते, 12 हारे और 7 ड्रॉ हैं। इससे साफ है कि टेस्ट मुकाबलों में भी भारतीय टीम को कठिनाईयों का सामना करना होगा, लेकिन रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने पहले ही सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे आगे बढ़ने के लिए पूरी तैयारी में हैं। इस बार भारतीय फैंस की नजर टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर ही है।

भारतीय टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद कृष्णा.

दोनों टीमों के बीच के मुकाबलें

कुल टेस्ट सीरीज- 15
अफ्रीकी टीम जीती- 8
भारतीय टीम जीती- 4
ड्रॉ- 3

ये भी पढ़े- नए साल (NEW YEAR) पर अब लोग नहीं कर सकेंगे आवारा गर्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *