आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सबकी निगाहें बीजेपी की अगली लिस्ट पर टिकी है , सबके मन में सवाल ये है कि क्या अगली सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम विधानसभा प्रत्याशी के तौर पर देखने को मिलेगा। इसी संशय भरी स्तिथि में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक पोस्ट सोशल मिडिया पर शेयर किया।
हालाँकि , यह चुनावी पोस्ट नहीं बल्कि उनके अरुणाचल प्रदेश के दौरे का किस्सा है। आपको बता दें ,ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जोकि खुद उनके द्वारा पोस्ट किया गया है। दरअसल , इस वीडियो में सिंधिया वीडियो कॉल पर अरुणचाल प्रदेश की एक महिला से बात करते हुए दिख रहे हैं। महिला से वे कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश के दौरे के दौरान मिले थे।
शांतिमिव तयांग नाम की यह महिला अरुणाचल प्रदेश के तेजू की रहने वाली है और एक किराने की दुकान चलाती है। सिंधिया कॉल पर महिला से हाल-चाल पूछते और उनकी हेल्थ को लेकर बातचीत करते दिख रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है।
सिंधिया का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल
सिंधिया ने अपने “एक्स ” अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए वीडियो कॉल सहित अपने भाव को साँझा किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘तेजू, अरुणाचल प्रदेश में एक दिल छू लेने वाला वाकया आप सभी के साथ साझा करना चाहूँगा। कभी-कभी चंद पलो की मुलाकात में ही जीवन भर का एक अटूट रिश्ता बन जाता है।
पिछले रविवार को उत्तर पूर्वी क्षेत्र के दौरे पर, वहाँ की एक निवासी और एक किराना की दुकान चलाने वालीं, श्रीमती शांतिमिव तयांग जी के साथ मुलाक़ात हुई. बातचीत में उन्होंने बताया कि पैसों की कमी के कारण वह अपना इलाज नहीं करा पा रही हैं, और उन्हें अपने दूकान के विस्तार में भी वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है’ .उनकी समस्याओं सुनकर उनके “आयुष्मान भारत योजना “और “पीएम स्वनिधि योजना ” से जुड़ने की सलाह दी। आज चार दिन के अंदर ही उन्हें केंद्र सरकार की दोनों योजनाओं से जोड़ा जा चूका है।
इसके साथ ही सिंधिया अपने ट्वीट में लिखते हैं कि “वे इस मुलाकात को जिंदगी भर याद रखेंगे.” सिंधिया ने बताया कि चार बच्चों का अकेले पालन-पोषण करती शांतिमिव जी का संघर्ष देखकर भावुक तो हुआ ही, लेकिन इस मुलाक़ात ने एक अलग ऊर्जा से भर दिया था. आज फ़ोन पर उनसे बात कर एक बार फिर वही अपनापन और मन की शांति का अनुभव हुआ। यह वाकया जीवन भर याद रहेगा।
ये भी पढ़े. आखिर क्या कारण था कि राहुल गांधी ने महिला नेता को मंच से नीचे उतार दिया