Aayudh

Categories

Jharkhand: चंपई सोरेन के सीएम बनने के साथ ही हो गया ये बदलाव

चंपई सोरेन

झारखंड की राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद गठबंधन वाली सरकार ने चंपई सोरेन को अपने विधायक दल का नेता चुना। जसके बाद नेता ने राज्यपाल के समक्ष सीएम पद की दावेदारी की और आज सोरेन ने झारखंड के 12 सीएम के रूप में शपथ ली।

चंपई सोरेन ने ली शपथ

चंपई सोरेन की राज्यपाल के समक्ष सीएम पद की दावेदारी करने के बाद गुरूवार देर शाम राज्यपाल ने शपथ का समय बताया। लेकिन फिलहाल 10 दिन के अंदर सोरेन को अपने समर्थन वाला पत्र देना होगा। सोरेन के साथ ही कांग्रेस की ओर से आलमगीर आलम और राजद की ओर से सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली।

हैदराबाद शिफ्ट हुए विधायक

सीएम की शपथ के दौरान जेएमएम JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक मौजूद थे। लेकिन चंपई की शपथ के तुरंत बाद JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक रांची एयरपोर्ट पहुँच गए। जहाँ से चारटर्ड प्लेन से 35 विधायकों को हैदराबाद भेज दिया गया। वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के नेताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री बनाने में देरी होने को लेकर संसद में सवाल खड़े किए। उन्होंने प्रदेश के राज्यपाल पर अंतरिम व्यवस्था नहीं करने के आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें- आज चंपई सोरेन को सरकार बनाने का न्योता नहीं मिला तो होगा बड़ा फेरबदल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *