भारत में सभी सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं।लेकिन करवा मैया के मंदिरों की बात करें तो वह काफी कम सुनने को मिलते हैं।ऐसा ही एक अनोखा करवा चौथ मैया का मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी स्थित है।जिसके कपाट साल में केवल एक बार खुहलते हैं.
करवा चौथ माता का मंदिर
उज्जैन इंदौर के नादरा बायपास के पास स्थित है जीवनखेड़ी नामक एक गाँव है जिसके एक खेत में मौजूद है माँ करवा का मंदिर.यह मंदिर एक निजी सम्पत्ती पर स्थित है.मंदिर का निर्माण डॉ कैलाश नागवंशी ने अपनी माँ लक्ष्मीदेवी की स्मृति में बनवाया था.
खेत के बीचों बीच बने मंदिर की खास बात यह है कि इसके कपाट साल में केवल एक दिन यानी करवा चौथ के दिन खोले जाते हैं.मंदिर के दर्शन करने ग्रामीण और शहरी दोनों महिलाँए आती हैं और कथा सुनती हैं.मंदिर निर्माणक का कहना है कि वह करीब 20 साल से देवी की सेवा कर रहे हैं.आने वाले करवा चौथ के दिन वह सभी महिलाओं को माँ कामाख्या देवी का सिंदूर और रुद्राक्ष भेंट में देंगे.
यह है पूजा का शुभ मुहूर्त
इस दिन महिलाँए बिना कुछ खाए पिए चंद्रोदय तक का इंतजार करती हैं.चंद्र दर्शन के बाद ही वह व्रत का परायण करती हैं.इस बार का यह पावन त्योहार 1 नबम्बर को मनाया जाएगा.पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजे से लेकर के 8 बजकर 15 मिनट तक का है.
यह भी पढ़ें- करवा चौथ पर करे इस मुहूर्त में पूजा, इन खास बातों का रखें ध्यान