बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। फिल्मी जगत के सितारे ऐसे ही सिनेमा घरों में नहीं चमकते उनकी सफलता के पीछे बॉलीवुड की कढ़ी काट- छाट रहती है। इस प्रक्रिया में कई बड़े सितारों को रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा है।
इन बॉलीवुड स्टार्स को करना पड़ा है रिजेक्शन का सामना
नंबर एक-एक्टर वरुण धवन फिल्म ‘धोबी घाट’ के ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए थे जिसके बाद उनकी जगह यह फिल्म प्रतीक बब्बर को ऑफर हुई थी.
नंबर दो- माधुरी दीक्षित ने दूरदर्शन के एक टीवी सीरियल ‘बॉम्बे मेरी है’ के पहले एपिसोड में काम किया था लेकिन ये एपिसोड कभी टीवी पर टेलीकास्ट नहीं हुआ.बताया जाता है कि शो के मेकर्स को माधुरी की एक्टिंग स्किल्स कुछ खास पसंद नहीं आई थी.
नंबर तीन- रणवीर सिंह एक्टर रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर स्टारर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था.
नंबर चार- अक्षय कुमार – बॉलीवुड की दुनिया के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय ने फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन बात कुछ जम नहीं पाई .
नंबर पांच- विक्की कौशल – एक्टर ने भी मशहूर फिल्म भाग मिल्खा भाग के लिए ऑडिशन दिया था पर उनके हाथ निराशा लगी.
यह भी पढ़ें- फिल्म क्रू ने बॉलीवुड में किया धमाका, कमाई मे इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पिछे