Aayudh

Categories

कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट में शामिल हैं ये बड़े नाम

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. कांग्रेस पार्टी में विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा रहे हैं। कांग्रेस ने अपने 150 उम्मीदवारों के नाम की सूची तैयार कि है. अक्टूबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस की पहली सूची आएगी।

आपको बता दे कि इस बार पार्टि हारी हुई सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने वाली है. कांग्रेस के 17 पूर्व मंत्री जिनके टिकट तय है. डॉ गोविंद सिंह लहार से,बाला बच्चन को राजनगर से,ओमकार सिंह मरकाम को डिंडौरी से उमंग सिंगार गंधवानी से, सज्जन सिंह वर्मा को सोनकछ से, विजयलक्ष्मी साधौ को महेश्वर से, प्रियव्रत सिंह खिलचीपुर से,जयवर्धन सिंह राघौगढ़ से, जीतू पटवारी राउ से, सचिन यादव कसरावद से, कमलेश्वर पटेल सिंहावल से शाजापुर – हुकुम सिंह कराड़ा, सुरेंद्र सिंह बघेल कुक्षी, सुखदेव पांसे मुलताई से, हर्ष यादव देवरी से ,तरुण भनोत जबलपुर पश्चिम लखन घनघोरिया जबलपुर पूर्व, लाखन सिंह यादव का भितरवार से टिकट लगभग तय है.

कांग्रेस पार्टी में इनके टिकट होंगे सुरक्षित

योगेंद्र सिंह बाबा लखनादौन, सुनीता पटेल गाडरवारा, सुनील उईके जुन्नारदेव, कमलेश शाह अमरवाड़ा, सोहनलाल बाल्मीक परासिया, निलेश उईके पांढुर्णा, विजय चौरे सौंसर, सुजीत चौधरी चौरई, निलय डागा बैतूल,ब्रम्हा भलावी घोड़ाडोंगरी, धरमूसिंह टेकाम भैंसदेही, देवेंद्र पटेल उदयपुरा, ब्यावरा से रामचंद्र डांगी, अन्य कई नेता जिनकी टिकट सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर लगाया विवेक अग्निहोत्री ने ये आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *