Aayudh

ये हैं बिग बॉस 17 के टॉप 4 कंटेस्टेंट

बिग बॉस 17

बिग बॉस 17 जल्द ही अपने विनर को चुनने वाला है। इसके पहले फैंस ये अनुमान लगा रहे है कि कौन वह 4 होंगे जो फाइनल में जाएंगे। टॉप 4 में किन 4 कंटेस्टेंट को चुना जाएगा इसका सबको बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें शो के शुरुआती दिनों में गेम को देखते हुए एैसा माना जा रहा था कि मुनव्वर फारुकी सबसे अच्छा कर रहे है और इनको फिनाले में ईशा मालवीय, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे टक्कर दे सकते है। इस बीच अंकिता और विक्की के बीच चल रही लड़ा को देखते हुए एैसा लग रहा है कि विक्की गेम मे बाहर जा रहे है।

ये भी पढ़े- प्रेमानंद महाराज ने बताए कैसे सुखी रहे अपने जीवन साथी के साथ

बात करें ईशा मालवी की तो वह भी टॉप 4 की लिस्ट से बाहर दिख रही है। एैसे में दर्शकों के मन में चर रहा है कि आखिर वह कंटेस्टेंट कौन है जो टॉप 4 की लिस्ट में होंगे। पिछले एपिसोड में इस सवाल का जवाब भी मिल गया है। इस बात का खुलासा बिग बॉस ने खुद कर दिया है। दरअस पुरी बात ये है कि वीकेंड वार एपिसोड में सलमाल की जगह करण जौहर आए थे। करण शो में आते ही 4 कंटेंस्टेंट से अकेले में मिले। आपको बता दें इन चार लोगों में अंकिता, अभिषेक, मनारा,और मुनव्वर शामिल थे। करण अकेले में इन चारों से बातें किए और गले भी लगाया।

करण ने सबके सामने चारों का हौसला बढ़ाया और उनका सपोर्ट भी किया। अब बिग बॉस के फैंस ये सब देखने के बाद यें अनुमान लगा रहे हैं कि ये वही कंटेस्टेंट है जो टॉप 4 में जाएंगे। मुनव्वर को तो जनता पहले दिन से ही पसंद कर रही है। अभिषेक की बात करें तो वह शो में वापस आने बाद से अभिषेक काफी अच्छा खेल रहे साथ ही वोटिंग ट्रेंड्स में भी अभिषेक और मुनव्वर टॉप 2 में है। सारी बात जानने के बाद फैंस का मानना है कि करण जौहर जिन कंटेस्टेंट से पर्सनली मिले है वही टॉप 4 कंटेस्टेंट हैं। बिग बॉस 17 का ताज इन ही में से किसी एक के सर पर सजने वाला है।

ये भी देखें- Bhool Bhulaiya 3 : Karthik Aryan के साथ Bhool Bhulaiya 3 में नज़र आएँगी Vidya Balan, ये है रिलीज़ डेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *