Aayudh

ये हैं टीवी पर सबसे लम्बा चलने वाले सीरियल

लम्बा चलने वाले सीरियल

टीवी शो अक्सर एक समय के बाद लोगों के दिल से उतर जाते हैं जिसका कारण या तो उस सीरियल की कहानी होती है या फिर दर्शकों का बदलता टेस्ट। लेकिन कुछ ऐसे सीरियल भी हैं जिन्हें लोगों ने एक लम्बे समय तक पसंद किया है जिनमें से कुछ तो आज भी नियमित देखे जा रहे हैं।

ये हैं वो मशहूर सीरियल

क्योंकि सास भी कभी बहु थी

क्योंकि सास भी कभी बहु थी सबसे लम्बे चलने वाले टीवी सीरियल में से एक है। यह एक ऐसा टीवी शो था जिसने सभी का दिल जीत लिया था। एकता कपूर के इस शो ने अपने 1833 एपिसोड पूरे किए थे।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

ये मजेदार टीवी शो 15 सालों से घरों में नियमित रूप से देखा जाता है। इस शो के अब तक 3500 एपिसोड पूरे हो गए हैं। इस शो की आगे भी कई सालों तक चलने की उम्मीद हैं।

कुमकुम भाग्य

ये टीवी सीरियल भी सबसे लम्बे चलने वाले नाटक में से एक है। साल 2014 में बने इस सीरियल के आगे भी भाग बने जिनकी कहानी अब पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ रही हैं।

ये हैं मोहब्बतें

इस टीवी शो से ही दिव्यांका त्रिपाठी को लोगों का प्यार मिला है। ये सीरियल 10 साल से लगातार अपनी जगह लोगों के दिल में बनाए हुए है और अभी भी आगे के क्रम के अनुसार टेलिकास्ट किया जाता है।

यह भी पढ़ें- जानिए जय मां संतोषी फिल्म में संतोषी मां बनने वाली अभिनेत्री से जुड़ी बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *