Aayudh

प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन अयोध्या में मच गया हडकंप, दर्शन हुए बंद

अयोध्या

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की गई और 23 जनवरी यानी आज अयोध्या में बवाल हो गया। जी हाँ 22 जनवरी से पहले ही अयोध्या में लाखों भक्तों की भीड़ मौजूद थी जिसके बाद आज जो हुआ उससे प्रशासन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।

अयोध्या में उमड़ पड़ा सैलाब

बतादें कि राम लला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुए अभी एक दिन ही हुआ है। आज सुबह 6:30 बजे मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने पट खोले जिसके बाद से ही भक्तों का सैलाब रामलला के दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। जिसके बाद हालात ऐसे बन गए कि सीओ सिटी, एडीएम, एसडीएम समेत खुद मुख्य मंत्री योदी आदित्यनाथ को अयोध्या पहुँचना पड़ गया।

रोड जाम डायवर्ट किया ट्रैफिक

बतादें कि एनएच- 28 लखलऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस कदर जाम लगा हुआ है कि प्रशासन को रोड डायवर्ट करने की नौबत आ गई है। अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या जाने वालों को फिलहाल रोका जा रहा है साथ ही बिहार, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को गोंडा, रामनगर होते हुए भेजा जा रहा है। बतादें कि दोपहर में आज राम लला के दर्शन करीब ढाई से तीन लाख भक्त कर चुके हैं वहीं उतने ही भक्त मंदिर में दर्शन करने वालों की कतार में मौजूद थे। इस गणना से भी आप धाम में बढ़ती भीड़ का अंदाज़ा लगा सकते हैं।

अधिकारियों ने की अयोध्या ना आने की अपील

बतादें कि राम लला के दर्शन में लगे भक्तों में धक्का मुक्की हो रही है और कई लोगों को चोट भी लग रही है। फिलहाल मंदिर में 8 हजार सुरक्षाकर्मी व्यवस्था बनाने के लिए तैनात हैं वहीं मंदिर में जायज़ा लेने के लिए गर्भ गृह में डीजी कानून व्यवस्था और प्रमुख सचिव भी मौजूद थे। बतादें कि प्रशासन की भी लोगों से यही अपील है कि वह अभी फिलहाल अयोध्या ना आए।

यह भी पढ़ें- हनुमान का किरदार निभा रहे कलाकार प्रभु के चरणों में हुए सदा के लिए लीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *