गर्मियों का मौसम करीब है और ऐसे दिनों में हर कोई वॉटरपार्क और स्विमिंग पूल में जाकर मौज मस्ती करता है। लेकिन क्या जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे वॉटरपार्क और खतरनाक स्विमिंग पूल भी हैं जो आपकी जान भी ले सकते हैं इन पूल में जाने के लिए आपको अपना कलेजा मजबूत करना होगा।
दुनिया का सबसे खूबसूरत और खतरनाक स्विमिंग पूल
मरीना बे सैंड्स (marina bay sands) स्विमिंग पूल जो की सिंगापुर में स्थित है। ये स्विमिंग पूल दुनिया के सबसे खतरनाक और खूबसूरत पूल में से एक है। ये स्विमिंग पूल होटल के सबसे ऊपरी हिस्से पर बना है। इस पूल का मजा लेने हर कोई जाना चाहता है।

समुद्र की सतह पर बना है ये स्विमिंग पूल
समुंद्र की सतह से 152 मिटर की ऊचाई पर बना the edge pool। ये पूल आपको सुंदर लगने के साथ-साथ काफी खतरनाक भी लग सकता है। ये पूल पहाड़ के बिल्कुल किनारे वाले हिस्से पर बना हुआ है। इस पूल में ट्रांसपेरेंट काच लगे हैं जिसके कारण आप नीचे का भी नजारा अच्छे से देख सकते हैं।

इस खतरनाक स्विमिंग पूल से बह जाते हैं लोग
ज्वालामुखियों के लिए जाना जाने वाला हवाई, खौफनाक स्विमिंग पूल के लिए भी जाना जाता है। ज्वालामुखियों के कारण यहां पर बहुत से बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हो जो प्राकृतिक स्विमिंग पूल का काम करते हैं लेकिन इसमें एक एैसा स्विमिंग पूल है जो दुनिया का सबसे खौफनाक स्विमिंग पूल माना जाता है। ये स्विमिंग पूल समुंद्र के पास है जिसके कारण कभी-कभी लोग समुंद्र की लहरों के साथ बह भी जाते हैं।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के एैसे एक्टर्स जिनको सलमान खान ने सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया