पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की अब किस्मत खुल गई है.अभी तक सीमा और सचिन की जिस प्रेम कहानी को दुनिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से देख रही थी अब जल्द ही वो कहानी बड़े पर्दे पर भी नज़र आने वाली है.सचिन और सीमा पर फिल्माई जा रही है कराची टू नोएडा नाम की फिल्म.
ऐसे हुआ सीमा हैदर को सचिन से प्यार
पाकिस्तान के कराची में रहने वाली सीमा हैदर को पबजी के माध्यम से भारत के सचिन से प्यार हो गया था.सीमा पति को छोड़ अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई है.सीमा और सचिन ने शादी करली.सीमा पर जासूस होने के भी कई आरोप लगाए गए.जिसकी चर्चा समूचे भारत में हुई.इनकी इसी प्रेम कहानी को आज फिल्मजगत भी पसंद कर रहा है.
फिल्म का ट्रेलर हुआ आऊट
कराची टू नोएडा का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जिसकी शुरूआत होती है कराची में रहने वाले एक आदमी से.ट्रेलर में दिखाया गया है कि पुलिस उसे पीट रही है साथ बताया जा रहा है कि वह जिस लड़की को अपनी पत्नी मानता था वह हिंदुस्तानी जासूस निकली.
ना केवल पुलिस व्यक्ति सो पूछताछ कर रही है बल्कि आस पास में रहने वाले भी क्लास लेते हुए नज़र आ रहे हैं.बताया जा रहा है कि फिल्म पाकिस्तानी और भारतीय जाँच ऐजेंसियों के काम को लेकर है.
यह अभिनेत्री निभांएगे सीमा और सचिन का किरदार
सचिन और सीमा पर फिल्माई जा रही कराची टू नोएडा में सीमा के किरदार का नाम सायमा बताया जा रहा है जिसे फरहीन फलर निभा रहीं हैं वहीं सचिन के किरदार में आदित्य राघव नज़र आंएगे.
यह भी पढ़ें- एमपी में प्रियंका गांधी ने कह दी ये बड़ी बात की जनता हो गई कंफ्यूज