भोपाल के गोविंदपुरा से विवाहित महिला के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी। आरोपी युवक ने मिलने के बहाने बुलाकर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया । महिला ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
गोविंदपुरा थाना प्रभारी से मिली जानकारी
गोविंद पुरा थाना प्रभारी अवधेश तोमर ने बताया कि 33 बर्षीय पीड़िता बिलखिरिया इलाके के एक गांव में रहती है महिला गृहणी है। पिछले साल सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के माध्यम से उसकी दोस्ती गोविंदपुरा के बरखेड़ा पठानी में रहने वाले राहुल पाल (23) से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि अगस्त 2023 में युवक के बुलाने पर महिला उससे मिलने उसके घर चली गई। यहां उसने पीड़िता के साथ ज्यादती करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी युवक लगातार ब्लैकमेल करने के साथ-साथ डरा-धमकाकर लगातार संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा जिससे तंग आकर पीड़िता ने पति के साथ आकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सब क्लीयर हो पाएगा।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए महिला की दोस्ती एक युवक से हो गई । यहीं दोनों ने नंबर एक्सचेंज किया और फोन पर बातचीत करने लगे। धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी हो गई। इसी का फायदा उठाते हुए युवक ने महिला को मिलने के बहाने अपने घर बुलाकर जबरदस्ती ज्यादती करके दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया । इसके बाद आरोपी पीड़िता को डरा-धमकाकर लगातार संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी की बढ़ती हुई हरकतों से तंग पीड़िता ने पूरी बात पति को बता दी। मंगलवार को पति के साथ जाकर पीड़िता ने बिलखिरिया थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बिलखिरिया पुलिस ने जीरो पर कायमी कर केस डायरी कर मंगलवार की देर रात को गोविंदपुरा पुलिस को दे दी ।